केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि 2015 में लोग उन्हें फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा जैसा महान क्रांतिकारी समझते थे, लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो गया है। भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में अपने दम पर अगली सरकार बनाएगी।
दिल्ली की जनता झूठे वादों से ऊब गई है: प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘2015 में लोग उन्हें (केजरीवाल) फिदेल कास्त्रो और चे ग्वेरा की तरह महान क्रांतिकारी समझते थे, लेकिन अब वे उनके झूठे वादों से ऊब गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ‘‘वास्तविक चेहरा’’ सबके सामने आ गया है और लोगों को समझ में आ गया है कि जैसा वे समझते थे वास्तव में वे वैसे नहीं हैं।
Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
‘‘झूठ का साम्राज्य’’ खत्म हो जाएगा: जावड़ेकर ने कहा कि ‘‘वह जो कहते हैं, उसे नहीं करते हैं। वह साढ़े चार वर्ष सोते रहे और अब वह छह महीने के लिए जाग गए हैं। पहले वह शिकायत करते थे कि मोदी जी काम नहीं करने देते, अब वह कैसे काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ‘‘झूठ का साम्राज्य’’ खत्म हो जाएगा और दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और दिल्ली के विकास का रथ आगे लेकर जाएगी।
सरकार बनने पर ‘‘तीन इंजनों’’ की ताकत से विकास होगा: केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के कार्यक्रमों के कारण भाजपा दिल्ली की सत्ता में आएगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार बनाने से दिल्ली में ‘‘तीन इंजनों’’ की ताकत से विकास होगा, क्योंकि केंद्र में और महानगर के तीनों नगर निगम में भाजपा की सरकार है। बता दें कि दिल्ली में 2020 में विधानसभा के चुनाव होने है इसके लिए राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में लग गई है।
