Loksabha 2024: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री पद (Prime Minister) के लिए 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने कहा विपक्ष कुछ भी कर ले लेकिन साल 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए किसी तरह की कोई वैकेंसी नहीं है। बता दें कि पारस ने यह बात नए साल के पहले दिन रविवार (1 जनवरी, 2023) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कही।

Narendra Modi: नरेंद्र मोदी आज के समय में दुनिया में सबसे श्रेष्ठ नेता- पशुपति पारस

उन्होंने कहा कि देखिए, विपक्ष का काम ही विरोध करना होता है। लेकिन आज की तारीख में पूरे देश में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जो काम करने का तरीका है, आपको पता है कि ऐसा किसी पीएम का नहीं रहा। पीएम मोदी का तरीका अलग है। नरेंद्र मोदी आज के समय में दुनिया में सबसे श्रेष्ठ नेता माने जाते हैं।

पशुपति पारस ने कहा, “पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए दुनिया के बड़े-बड़े मुल्क, यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी लालायित रहते हैं। इतना बड़ा तो स्टेटस मोदी का है। इसलिए बार-बार कहता हूं कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। इसके लिए विपक्ष कितना भी छटपटा ले लेकिन मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।”

पारस ने बिहार राजनीति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बिहार के सीएम को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी (नीतीश कुमार की पार्टी) के लोग तो यही कहते हैं कि नीतीश कुमार उनके पीएम कैंडिडेट हैं लेकिन नीतीश कुमार का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। जब न है तो उसको हां समझिए। क्योंकि नीतीश की न में हां छिपा हुआ है।

पशुपति पारस ने आगे कहा कि नीतीश भले ही पीएम पद की रेस में लगे हों लेकिन वैकेंसी नहीं। उन्होंने कहा कि आज तक 17 सालों में बिहार में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनी है क्या…? अभी तक गणित बिठाकर ही सरकार बनी है। इसके उलट देश के पीएम का पद है…आज की तारीख में नरेंद्र मोदी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं है।