पंजाब में हो रही हिंसक घटनाओं का असर हाईवे के प्रोजेक्ट्स पर भी पड़ रहा है। इसको लेकर केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी भी दी है। नितिन गडकरी ने भगवंत मान को पत्र लिखा है और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं सुधरता है तो NHAI आठ हाईवे प्रोजेक्ट्स रद्द कर देगा।
पंजाब में NHAI के चल रहे 8 प्रोजेक्ट
बता दें कि दिल्ली अमृतसर-कटरा-एक्सप्रेसवे पर पिछले कुछ महीनों में काफी हिंसक घटनाएं सामने आई है। इसी को देखते हुए नितिन गडकरी ने भगवंत मान को पत्र लिखा है। पंजाब में आठ प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसकी कुल लागत 14288 करोड़ रुपये है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान कई जगहों पर काम रोकने के लिए हिंसक घटनाएं देखने को मिली।
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक बनाया जा रहा है। वहीं इसका एक हिस्सा अमृतसर से भी जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के दौरान इंजीनियरों और ठेकेदारो पर भी हमला हुआ, जिसको लेकर नितिन गडकरी ने नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि लुधियाना में भी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को धमकी दी गई है कि इस काम में लगे स्टाफ को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री को दखल देनी की जरूरत- नितिन गडकरी
पत्र के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमले की तस्वीरें भी भगवंत मान को भेजी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सीधे दखल देने की जरूरत है। नितिन गडकरी ने अनुरोध किया कि मजबूत कदम उठाया जाए और एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
एक महीने पहले भी हाईवे के प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी और कानून व्यवस्था और भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को उठाया गया था। इस दौरान नितिन गडकरी ने साफ कहा था कि कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया और स्थिति बदल हो गई। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे लंबित होने के कारण कई जगहों पर ठेकेदारों को निशाना बनाया गया था। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो हमें प्रोजेक्ट को रद्द करना पड़ेगा क्योंकि और कोई विकल्प हमारे पास नहीं है।