शनिवार को एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री मीटिंग में मौजूद एक एसडीएम को देखते ही भड़क गए और कहने लगे कि भक्ति करनी है तो कांग्रेस में चले जाओ। आइये जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
दरअसल जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के एसडीएम हवाई सिंह यादव बीते दिनों एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की प्रशंसा की थी और उन्होंने कहा था कि वे मौजूदा सांसद से भी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। वे हमेशा लोगों के बीच रहते हैं। वर्तमान में पीपी चौधरी पाली से भाजपा सांसद हैं।
शनिवार को जोधपुर जिला मुख्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद पीपी चौधरी और जिला कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में एसडीएम हवाई सिंह यादव भी मौजूद थे। एसडीएम को देखते ही सांसद पीपी चौधरी ने उनसे सवाल पूछना ही शुरू किया था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें बीच में रोकते हुए बोलना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपको सांसद को सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार मिला हुआ है। इसपर अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई इंटेशन नहीं था। इसके बाद मंत्री अपने बगल में बैठे कलेक्टर को वीडियो दिखाने लगे। केंद्रीय मंत्री कहने लगे कि आप पब्लिक कार्यक्रम में सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो। फिर भी नौकरी कर रहे हो। आपने कैसे ऐसा कहा। एक सांसद पर टिप्पणी करने का अधिकार आपको किसने दिया?
वीडियो में केंद्रीय मंत्री आगे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि क्या आपको सांसद का हाजिरी रजिस्टर रखने के लिए बनाया गया है? पद पर बने रहने की लालसा में इस तरह के कृत्य करते हो। ये सरकारें स्थाई नहीं होती। यह सरकार भी बदल जाएगी। तुमको अभी बीस साल नौकरी करनी है। साथ ही उन्होंने यह भी पूछना शुरू कर दिया कि आपने उस कार्यक्रम में सांसद को बुलाया था क्या? अधिकारी हो तो संविधान के अनुसार कार्य करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता।
इस दौरान मौजूद रहे सांसद पीपी चौधरी ने भी कहा कि आपने हमारी सिविल सर्विस को जबरदस्त अंडरमाइन किया है। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या? यदि तलवे चाटने का इतना ही शौक हो तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो। सांसद पीपी चौधरी ने कलेक्टर से यह भी कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी में नहीं रहना चाहिए। इन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड किया जाए।