Nirmala Sitaraman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 सितंबर, शुक्रवार को तेलंगाना के दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होने पर नाराजगी जताई। बता दें कि सीतारमण तेलंगाना के कामारेड्डी पहुंची थी। उन्होंने जिला कलेक्टर जितेश पटेल से राशन की दुकानों के फ्लेक्सीबोर्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने को कहा।
बता दें कि निर्मला सीतारमण कामारेड्डी जिले के बिरकुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर लाभार्थियों से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि राशन की दुकान पर पीएम मोदी की फोटो नहीं लगी है। ऐसे में उन्होंने नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से सवाल किया कि दुकानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है।
हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी वित्त मंत्री के सवालों का जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद सीतारमण ने कहा कि पीएम की फोटो क्यों नहीं है, इसका आधे घंटे में पता करके बताइए और पीएम मोदी की फोटो लगवाइए।
बिरकुर में एक राशन की दुकान पर लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक किलो राशन में चावल के लिए केंद्र 29 रुपये का भुगतान करता है। जबकि राज्य केवल 4 रुपये और लाभार्थी एक रुपये का भुगतान करता है। वहीं वित्त मंत्री द्वारा पीएम मोदी की फोटो पर सवाल उठाने को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने निशाना साधा है। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री सत्तारूढ़ भाजपा की संसद प्रवास योजना के तहत जहीराबाद लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर एक सितंबर को वहां पहुंची हैं।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने इस मामले में कहा कि राशन की दुकानों में पीएम मोदी की फोटो रखने के लिए वित्त मंत्री का कहना अनुचित है। उनके अनुसार, केवल 50 से 55 प्रतिशत कार्डधारकों को केंद्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत हर महीने तीन रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 किलोग्राम चावल की आपूर्ति करता है। बाकी बचे 45-50 फीसदी कार्डधारकों के लिए तेलंगाना सरकार की तरफ से अपने खर्च पर आपूर्ति होती है।
हरीश राव ने कहा, “यह हास्यास्पद है, वित्त मंत्री जो बात कर रही हैं उससे प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है। लेकिन वह लोगों को ऐसे बता रही थीं कि जैसे सारा चावल (जो मुफ्त दिया जाता है) उनके (केंद्र) द्वारा दिया जा रहा है।