बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा है। अपने लेटर में उन्होंने AAP सरकार पर किसानों के हितों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।
शिवराज सिंह ने लिखा, “मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली में किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं, दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को लागू नहीं किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।”
कृषि मंत्री ने आगे लिखा, “मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन यह चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।”
केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए।
कृषि मंत्री का आरोप- आप सरकार ने केंद्र की किसान-हितैषी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया
चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि आप सुप्रीमो ने हमेशा चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके राजनीतिक लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सत्ता में आते ही जनहित के फैसले लेने की बजाय अपनी समस्याओं का रोना रोने लगे।” चौहान ने कहा कि आप पिछले 10 सालों से राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में है, पार्टी की सरकार ने “केंद्र सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया है।
‘रद्द किए गए तीन कृषि कानून फिर लागू कर सकता है केंद्र’, केजरीवाल ने लगाया मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में केंद्र की कृषि योजनाओं का क्रियान्वयन न होने के कारण किसान भाई-बहनों को नर्सरी और टिशू कल्चर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल कटाई के बाद प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण, नए बाग, पॉली हाउस और कोल्ड चेन सब्सिडी समेत अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।
आप सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित में फैसले ले- शिवराज
चौहान ने कहा, “राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए। किसानों का कल्याण सभी सरकारों का कर्तव्य है। आप सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित में फैसले लेने चाहिए।” देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग