यह आंकड़ा पिछले 16 महीनों में सबसे ज्यादा है। बेरोजगारी दर के आंकड़े सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई) ने जारी किए हैं। छले महीने यानी नवंबर 2022 में बेरोजगारी दर का आंकड़ा आठ फीसद था। आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 10.09 फीसद हो गई, जो पिछले महीने 8.96 फीसद थी।

दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 7.55 फीसद से घटकर 7.44 फीसद हो गई है। समाचार एजंसी रायटर्स ने सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास के हवाले से खबर दी है। सीएमआइई के मुताबिक, दिसंबर में रोजगार दर बढ़कर 37.1 फीसद हो गई है, जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक है।

सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा कि बेरोजगारी दर में वृद्धि उतना बुरा नहीं है जितना यह लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेरोजगारी दर श्रम भागीदारी दर में स्वस्थ वृद्धि के शीर्ष पर आया है। दिसंबर में श्रम भागीदारी दर 40.48 फीसद तक बढ़ी, जो 12 महीनों में सबसे ज्यादा है। महेश व्यास के मुताबिक, महत्त्वपूर्ण यह है कि दिसंबर में रोजगार दर बढ़कर 37.1 फीसद हो गई है, जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक है।

सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में, हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़कर 37.4 फीसद हो गई, इसके बाद राजस्थान में 28.5 फीसद और दिल्ली में 20.8 फीसद बेरोजगारी दर है।