पूर्व गृह सचिव और भाजपा के सांसद आर.के. सिंह ने कथित तौर पर कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े डोजियर को असभ्य पाकिस्तान स्वीकार नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, “हम हमेशा से जानते हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में था। फर्क सिर्फ इतना है कि अब यह सबके सामने है। लेकिन यदि हम मौजूदा सबूतों को पाकिस्तान के सामने रखते हैं तो वे बतौर सरकार इससे इंकार कर देंगे, वे लोग दूसरों की तरह सभ्य नहीं हैं।”
भाजपा सांसद ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े किए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के संबंध में भी पाकिस्तान लगातार इस बात से मना करता रहा है कि उसने उसे (लादेन) संरक्षण दे रखा था। वे तालिबान को पनाह देने के साथ ही अमेरिका से उनके खात्मे के लिए पैसे ले रहा है, जबकि वही तालिबान अफगानिस्तान में प्रतिदिन अमेरिकी खून बिखेर रहा है।”