जेएनयू में देश विरोधी नारे लगने के मामले में फरार चल रहे छात्रनेता उमर खालिद के पिता सैयद कासिम इलियास रसूल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर वे देश नहीं छोड़ेंगे तो उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। रसूल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी बताया। उमर के पिता ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।
READ ALSO
पुलिस ने खालिद को बताया जेएनयू में हुए बवाल का मास्टरमाइंड, कश्मीर और खाड़ी देशों में की थी बात
रसूल ने बताया कि यह कॉल उन्हें शाम पांच बजे दफ्तर में आया। पुलिस का कहना है कि फोन इंटरनेट के जरिए किया गया था। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उधर, उमर की बहन ने मरियम फातिमा ने कहा कि उनकी छोटी बहनों को सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि पुलिस की कई टीमें उमर खालिद को राजद्रोह के मामले में खोज रही है। पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुए पूरे बवाल का मास्टरमाइंड उमर खालिद ही है। उसने ही अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। इसी कार्यक्रम के दौरान जेएनयू कैंपस में राष्ट्रविरोधी नारे लगे।
READ ALSO
JNU विवाद: खालिद अब भी फरार, जानें पूरे घटनाक्रम से जुड़े अन्य अहम चेहरों के बारे में
#Flash Umar Khalid’s father Syed Qasim Rasool Ilyas claims to have been given a death threat by Ravi Pujari yesterday; files complaint.
— ANI (@ANI_news) February 20, 2016