MK Stalin Remarks: लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और विपक्षी नेताओं पर हमले भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जब भी पीएम मुंह खोलते हैं तो केवल झूठ ही बोलते हैं। इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
डीएमके नेता उदयनिधि का कहना है कि वो (BJP) डीएके को खत्म कर देगी। जो लोग पिछले 60-70 साल से यह बात कह रहे हैं वो भी खुद खत्म हो चुके हैं। डियर पीएम आप तो क्या आपके दादा भी डीएमके का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। आप डीमके को टच भी नहीं कर सकते हैं।
इसके साथ ही उदयनिधि ने यह भी दावा किया कि जब राज्य बाढ़ या चक्रवात से प्रभावित होता है तो पीएम मोदी राज्य का दौरा करने के लिए नहीं पहुंचते हैं। लेकिन जब-जब चुनाव होता है तो राज्य का दौरा करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राज्य को टैक्स के रूप में भुगतान किए जाने वाले प्रत्येक रुपये के लिए केवल 28 पैसे का ही भुगतान करती है।
डीएमके नेता उदयनिधि ने इसके लिए 28 पैसा मोदी सरकार कहकर टारगेट किया। वहीं, उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह राज्य में 40 दिन रूक जाएं, फिर भी बीजेपी एक सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगी।
बीजेपी ने किया पलटवार
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन कौन हैं? वह एक असफल अभिनेता हैं। वह अपने पिता और दादा के नाम के साथ राजनीति में खड़े हैं और मंत्री बने हैं। वह पीएम मोदी के पैर के नाखून की गंदगी के बराबर भी नहीं हैं। वह अपने परिवार के नाम के साथ राजनीति में आए हैं। क्या उन्होंने कोई सामाजिक कार्य किया है? ‘स्टालिन’ और ‘करुणानिधि’ नाम के बिना, वह कौन हैं।