Uddhav Thackeray on BMC Elections: बीएमसी चुनाव के नतीजों में लगे झटके बाद शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और धोखे से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP मुंबई को गिरवी रखना चाहती है, उसने धोखे से चुनाव जीता है। उद्धव ने कहा कि मराठी मानुष इस पाप के लिए BJP को माफ नहीं करेंगे।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि शिवसेना यूबीटी का पार्षद महापौर पद के लिए निर्वाचित हो यह हमारा सपना है, अगर ईश्वर की इच्छा हुई तो ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी को बीजेपी जमीन पर खत्म नहीं कर सकती, इसके बजाए यह साम दाम दंड भेद के जरिए निष्ठा खरीद नहीं सकती है।

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे? कौन ज्यादा अमीर, दोनों के पास कितनी है संपत्ति

मराठी लोग माफ नहीं करेगे

उद्धव ठाकरे ने एक इशारा करते हुए कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो यह होगा। हम उम्मीद के मुताबिक नंबर हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने धोखा देकर और मुंबई को गिरवी रखने के लिए यह हासिल किया। उन्होंने यह पाप किया है। मुंबईकर और मराठी लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई गंवा दी, ठाकरे ब्रांड को भी चोट… उद्धव ठाकरे का भविष्य क्या रहने वाला है?

वफादरी से लड़ते है कार्यकर्ता

उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप बहुत वफादारी से लड़ते हैं। मुझे आप पर गर्व है। ठाकरे ने शिवसैनिकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम वही काम नहीं कर सके जो उन्होंने किया। हमारे पास तन और मन है। उनके पास सिर्फ पैसा है। लेकिन फिर भी हमने अपनी ताकत के दम पर पसीना बहाया। इस ताकत और एकता को बनाए रखें।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने (बीजेपी) हमें पैसों का लालच दिया, हमारे कुछ शिवसैनिकों को देश छोड़ने के नोटिस भेजे। कुछ जगहों पर दंगे भड़काने की कोशिशें भी की गईं। उन्होंने कहा कि कल्याण-डोम्बिवली और ठाणे में हमारे कुछ उम्मीदवारों को पैसों का लालच दिया गया, जबकि अन्य को जबरन अपना आवेदन वापस लेने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: ‘यह दुख की बात है…’, BMC के चुनावी नतीजों पर आया राज ठाकरे का रिएक्शन