Eknath Shinde Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धोखा दिया।

शिंदे ने शुक्रवार को विधान परिषद में अपनी बात रखते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जब शिवसेना (अविभाजित) और बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला था तब फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को 40 से 50 कॉल किए लेकिन उद्धव की ओर से कोई जवाब नहीं आया। बताना जरूरी होगा कि एकनाथ शिंदे एक वक्त में उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी सहयोगी थे लेकिन 2022 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी और बीजेपी की मदद से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।

‘जो मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करेगा, हम उसके टुकड़े करेंगे’

टूट गया था बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन

2019 के विधानसभा के चुनाव के बाद बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टूट गया था और उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी। इस ओर इशारा करते हुए शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र ने कभी गिरगिट को इतनी तेजी से रंग बदलते नहीं देखा, उन्होंने ऐसे लोगों के साथ हाथ मिला लिया जिन्हें वह कभी नीचा समझते थे।’

शिंदे ने कहा कि उनकी वजह से ही फडणवीस 2017 में मुंबई के मेयर का पद शिवसेना को देने के लिए राजी हुए थे लेकिन उद्धव ठाकरे ने 2019 में देवेंद्र फडणवीस को धोखा दे दिया। एकनाथ शिंदे का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर भी महाराष्ट्र में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

बताना जरूरी होगा कि फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि उद्धव यहां आ सकते हैं हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह एक मज़ाक था।

तुम महाराष्ट्र के बेटे हो, बाकी लोग बाहर से…