BMC Elections 2025: महाराष्ट्र की राजनीति 180 डिग्री तक घूमने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी राज ठाकरे की MNS के साथ गठबंधन करने के बारे में सोच सकती है। इसके चलते सवाल उठ रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच पूरी तरह सुलह हो चुकी है। संजय राउत ने इस मुद्दे पर खुलकर अपने चीफ यानी उद्धव के मन की बात जनता से शेयर की है।

दरअसल, मुंबई में संजय राउत ने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “राज ठाकरे के साथ गठबंधन पर उद्धवजी का रुख मनसे (दिल से) और दिल से है। शिवसेना (उबाठा) मराठी लोगों के हित में एमएनएस के साथ गठजोड़ के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है।” संजय राउत ने कहा, “उद्धव ठाकरे मनसे के प्रति सकारात्मक कदम उठाने के खिलाफ नहीं हैं।”

‘वीरांगनाओं का भाव ही नहीं था’, पहलगाम पीड़ितों पर विवादित बयान दे गए BJP नेता जांगड़ा

लंबे वक्त से जारी है चर्चा?

बता दें कि महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में पिछले कई हफ़्तों से चर्चा है कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच रिश्ते फिर से बेहतर हो सकते हैं और क्या दोनों चचेरे भाई साथ आ सकते हैं। हाल ही में राज ठाकरे ने फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर के साथ एक इंटरव्यू में गठबंधन की संभावना के बारे में चर्चा की थी।

‘अगर यह दोहराया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे’, US से शशि थरूर ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को दिया मैसेज

संजय राउत ने मजबूत की गठबंधन की संभावना

इसके कुछ ही समय बाद उद्धव ठाकरे ने इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। ऐसे में संजय राउत के बयान ने गठबंधन की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है। हालांकि अभी तक किसी औपचारिक वार्ता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोनों दलों के नेताओं ने संकेत दिए हैं कि पर्दे के पीछे चर्चा चल रही है।

BMC चुनाव को लेकर प्लानिंग

बता दें कि देश महानगरपालिका यानी मुंबई के बीएमसी चुनाव होने हैं। इस चुनाव में लंबे वक्त तक शिवसेना का कब्जा रहा है। ऐसे में उद्धव इसे बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में उद्धव गुट की करारी हार हुई थी। ऐसे में उद्धव बीएमसी चुनाव के जरिए पार्टी को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।