Maharashtra Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया। शाह ने ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने यह सब मुख्यमंत्री बनने के लालच में किया।

अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नाराज होने का कोई कारण नहीं बनता है। शाह ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अधिक सीटें होने के कारण भी हमने एकनाथ शिंदे को पूरे ढाई साल मुख्यमंत्री बनाया और इस दरमियान बीजेपी पूरी तरह उनके साथ चट्टान के साथ खड़ी रही।

गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। यह सब तय हुआ था कि मुख्यमंत्री का चेहरा महाराष्ट्र चुनाव के बाद तय होगा। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटें बीजेपी को ज्यादा मिलीं तो जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री हमारा होगा। क्योंकि हमने ज्यादा सीटें हासिल की। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूरे ढाई साल एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखा।

बता दें, एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून, 2022 को फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट का फैसला सुनाने के तुरंत बाद उद्धव ने फेसबुक लाइव किया। उद्धव ने फेसबुक लाइव में कहा था कि मुझे फ्लोर टेस्ट से कोई मतलब नहीं है। मैं CM पद छोड़ रहा हूं। उन्होंने विधानपरिषद सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया है। ठाकरे ने कहा कि मेरे पास शिवसेना है और कोई इसे मुझसे छीन नहीं सकता।

महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार कल, 30-32 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, संभावित मंत्रियों को सीएम खुद करेंगे फोन; नागपुर में होगा शपथ ग्रहण

ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस ने मंत्रीमंडल से निकलने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से मुझे कोई मतलब नहीं है। मुझे इसमें कोई रूचि नहीं है। किसके पास कितनी संख्या है मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।

ठाकरे ने कहा था कि जिसको मैंने बड़ा किया वो मेरा पाप है और मैं उस पाप को आज भोग रहा हूं। बाला साहब के लड़के ने जिसे बड़ा बनाया उसे कुछ लोगों ने नीचे कर दिया। मुझे धोखा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे CM पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है। उद्धव ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि शिव सैनिक सड़क पर उतरें और खून बहे।

यह भी पढ़ें-

‘नेहरू से लेकर इंदिरा तक…’ गांधी परिवार पर लोकसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी

वो तीन घटनाएं जिन्हें आधार बनाकर PM मोदी बोले- ‘संविधान में संशोधन करने का खून कांग्रेस के मुंह लग गया’