केन्‍द्रीय मानव संसाधन राज्‍य मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया रविवार को ‘शिक्षा के भगवाकरण’ पर दिए गए बयान पर कायम हैं। कठेरिया तब विवादों में फंस गए थे जब सोशल मीडिया पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने का वीडियो सामने आया। उस वीडियो में, कठेरिया कहते पाए गए कि शिक्षा और देश का भगवाकरण जरूर होगा और यह देश के लिए अच्‍छा है।

कठेरिया के इस बयान पर उन्‍हें राजनीतिक जमात से लेकर सोशल मीडिया तक, तीखा विरोध झेलना पड़ा। साेमवार को उन्‍होंने अपनी बात से यू-टर्न लेते हुए कहा, ”मैंने वही कहा जो देश के लिए सही है। हम यह मान लेंगे, चाहे भगवाकरण हो, लाल हो या हरा।” उन्‍होंने यह भी कहा कि ‘भगवा’ की छवि खराब करने के लिए साजिश की जा रही है जो सही नहीं है।

READ ALSO: केंद्रीय मंत्री ने कहा-भगवाकरण देश के भले के लिए, किसी को पसंद हो या ना हो वह तो होकर ही रहेगा

डॉ. रामशंकर कठेरिया आगरा से भाजपा सांसद हैं। ‘हिंदवी स्वराज दिवस समारोह’ नाम का यह कार्यक्रम शिवाजी के राज्यअभिषेक को 342 साल पूरे होने पर लखनऊ विश्‍वविद्यालय में रखा गया था। कठेरिया ने कहा, ‘यह देश के भले के लिए हो रहा है और देश के भले के लिए जो भी ठीक होगा, चाहे उसे भगवाकरण कहा जाए या संघवाद वह तो होकर ही रहेगा।’