कर्नाटक के मडिकेरी में जब टीपू सुलतान जयंती जुलूस जा रहा था तब उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से जुलूस निकाल रहे लोगों का टकराव हो गया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया और बाद में पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में की।
विहिप ने इसे नृशंस हत्या करार दिया और केंद्र से हिंदुओं को धार्मिक असहिष्णुता की ऐसी हरकतों से बचाने का आह्वान किया। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बयान में कहा, ‘‘हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एक हिंदू की भीड़ द्वारा नृशंस हत्या की निंदा करते हैं।’’
तोगड़िया कर्नाटक के मडिकेरी में संघर्ष में 50 साल के एक कथित विहिप कार्यकर्ता की मौत का जिक्र कर रहे थे। वहां 18 वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुलतान के जयंती समारोह के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान संघर्ष छिड़ गया और उसमें विहिप कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौत हो गयी।









Read Also:
टीपू सुल्तान अगर हिंदू होते जो शिवाजी जैसा दर्जा मिलता: कर्नाड
प्रवीण तोगड़िया की मांग- धार्मिक असहिष्णुता से हिंदुओं की रक्षा करे मोदी सरकार
टीपू सुल्तान की जयंती पर भिड़े हिंदू-मुस्लिम, वीएचपी कार्यकर्ता की मौत