गुजरात में पुलिस स्टेशन के भीतर टिकटॉक वीडियो बनाने पर पुलिस कॉन्स्टेबल 24 वर्षीय अल्पिता चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया। इसके दो दिन बाद ही अल्पिता के मामले की जांच अधिकारी मंजिता वंजारा का शुक्रवार को टिकटॉक वीडियो सामने आ गया है। मंजिता वंजारा पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा की भतीजी हैं।

मंजिता ने कहा कि कॉन्स्टेबल को उसके वीडियो के कारण नहीं बल्कि ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म नहीं पहनने के लिए बर्खास्त किया गया है। अपने वीडियो का बचाव करते हुए मंजिता कहती हैं एक युवा पुलिस अधिकारी होने के नाते सोशल मीडिया पर खुद मौजूदगी उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल को उसकी गलती के लिए सजा दी गई है।

वहीं, सस्पेंड होने वाली कॉन्स्टेबल अल्पिता चौधरी ने एक स्थानीय चैनल से कहा कि वह पिछले छह महीनों से टिकटॉक पर है।  मोटिवेशनल वीडियो के साथ ही गीत गाना और डांस उसका शौक है। अहमदाबाद और वडोदरा को पुलिस प्रमुखों का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों को यूनिफॉर्म में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचे।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर एके सिंह ने कहा, ‘हम अलग-अलग मामलों को देख रहे हैं। हम इस बात को देखेंगे कि उन्होंने व्यवहार और अनुसाशन नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं।’ वहीं वडोदरा पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने कहा, ‘वर्दी में गाने पर वीडियो बनाना सही छवि (पुलिस की) नहीं पेश करता है।’

इससे पहले वडोदरा के सब-इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा को पुलिस स्टेशन में वीडियो बनाने पर क्राइम ब्रांच से ट्रैफिक ब्रांच में भेज दिया। वहीं बृहस्पतिवार को 44 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल संगीता परमार का भी एक वीडियो सामने आया था। संगीता अहमदाबाद की महिला पुलिस स्टेशन में तैनात है।

एक अन्य वीडियो में संगीता पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। संगीता के टिक टॉक पर 11 हजार फॉलोअर्स हैं। संगीता का कहना है कि उसने कभी भी कुछ भी ऐसा पोस्ट नहीं किया है जिससे उसकी नौकरी का सम्मान प्रभावित हो। संगीता ने कहा कि वह सोशल मीडिया हैंडल करना जानती है और यह उसका शौक है।

इसके अलावा वडोदरा के एक अन्य पुलिस कर्मी अरुण मिश्रा का टिक टॉक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। साथ उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। अरुण का कहना है कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे वायरल हो गया। किसी ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया है।