केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि विदेशों के मुकाबले भारत में महंगाई कम है। उनका कहना है कि हमारे देश में महंगाई 7 प्रतिशत है। गोयल ने दावा करते हुए कहा कि विश्व में इतनी बड़ी समस्याओं के बावजूद भारत में महंगाई 7 प्रतिशत के आस-पास ही है, जो दूसरे देशों के तुलना में काफी कम है। पीयूष गोयल के इस दावे पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।
ट्वीटर यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन देशों से तुलना की गई, वहां के लोगों की सैलरी भारतीयों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं भारत की तुलना में इन देशों की आबादी भी काफी कम है। यूजर्स का कहना है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए विदेशों से भारत की महंगाई की तुलना करना ठीक नहीं है। एक यूजर ने केंद्रीय मंत्री के इस दावे को लेकर यहां तक कह दिया कि इसे बेशर्मी कहते हैं ।
सुशील मिश्रा नाम के इस यूजर ने कहा कि जब कोई बेशर्मी वाला बयान देश में आए तो समझ जाओ किसी भाजपाई ने ही दिया होगा। वहीं, एक यूजर राजकुमार प्रजापति ने कहा, “क्या BJP के सभी नेताओं ने देश की जनता को मूर्ख बनाने की PHD कर रखी है….?????” एक और यूजर ‘सच नहीं झुकेगा! INC’ ने कहा, “कह तो सही रहे हैं वैसे एक बात कहूं आप जनता के जनप्रतिनिधि हैं क्यों न ऐसी परिस्थिति को देखते हुए आप/बीजेपी सांसद अपना 2 बरस का सारा वेतन-भत्ता जनता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दें। हम चाहते हैं आप इस शुभ अवसर को बल दें ताकि, आपके इस बल से जनता को थोड़ी राहत मिल जाए..आगे आओ।”
यूजर ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “धर्म निभाओ-राजधर्म निभाओ-कुछ तो पुण्य कमा जाओ आदरणीय जी।”
विद्युत कुमार सिंह नाम के यूजर ने कहा कि माननीय महोदय आपका यह बयान गलत है देश की 80 पर्सेंट आबादी महंगाई की मार से बेहाल है और आजादी के बाद से सबसे ज्यादा महंगाई आज है। यूजर ने आगे कहा, देश की जनता का जीना दूभर हो गया है हमें दुनिया से नहीं मतलब हमें अपने देश से मतलब है।”
भानू प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “दूसरे देश के नागरिकों की इनकम भी देखो प्रभु… वह लाखों डॉलर में कमाते हैं और हम सिर्फ कुछ हजार रुपए.. उस हिसाब से तो भारत में महंगाई बहुत ज्यादा है।”