भारत का गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर इंडिया के एमडी समेत दो लोगों पर यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर दिया, लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे हुए हैं, जिनमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया, पर पुलिस ने उन पर कोई एक्शन नहीं लिया। कर्नाटक की बीजेपी सांसद का गलत नक्शे के साथ की गई पोस्ट अभी भी ट्विटर पर है।
दरअसल, कर्नाटक की बीजेपी सांसद करंदलाजे ने जनवरी 2020 में सीएए के समर्थन में एक रैली आयोजित की थी। चिकमंगलूर में हुई इस रैली में मंच पर भारत का नक्शा गलत दर्शाया गया था। मंच पर लगे बैनर में जम्मू-कश्मीर का उत्तर-पूर्वी हिस्सा गायब था। हालांकि, जब सांसद ने नक्शे के चित्र के साथ ट्वीट किया तो गलती पकड़ में आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे चिन्हित भी कर दिया, लेकिन पुलिस को शायद ये गलती उतनी पड़ी नहीं लगी। जाहिर है सांसद सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखती हैं, लिहाजा एक्शन तो होना ही नहीं था।
Serious crime committed by Shobha Karandlaje, by showing part of India (Kashmir) as Pakistan. The police should take proper action against this. These are the real Anti-Nationals who doesn't even know the Map of India.#ShohaKarandlaje #antinational #India https://t.co/L1scHhmkDy pic.twitter.com/OU12ZOgcnb
— Fazza (@Faiz06678452) January 17, 2020
2014 में गुजरात सरकार ने भी कुछ ऐसी ही गलती की थी। सरकार ने कुछ कापियां वितरित की थीं, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया था। कांग्रेस ने इसे लेकर काफी हो-हल्ला भी मचाया था। 2019 में शशि थरूर ने भी कुछ ऐसी ही गलती की थी। तब बीजेपी खासी हमलावर हुई थी। हालांकि थरूर ने गलती को तत्काल दुरुस्त कर लिया।
इनके अलावा आरएसएस के मुख पत्र आर्गेनाइजर ने भी ऐसी ही गलती की थी। पीओके को लेकर ये गलती हुई थी। मैगजीन के वंब एडीशन ने गलती को तत्काल ठीक कर लिया, पर प्रिंट एडीशन की कापियां तो बाजार में जा चुकी थीं। कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने इस पर खासा हंगामा किया, पर मुखपत्र पर कार्रवाई नहीं हुई।
इनके अलावा भी कई मामले हैं, जब भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया गया। इनमें 2018 में फिल्म नमस्ते लंदन के मेकर्स, 2014 में आस्ट्रेलिया सरकार, 2021 में बीबीसी न्यूज चैनल, 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2015 में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, दिसंबर 2020 में विकिपीडिया से भी ऐसी गलती हुई। लेकिन किसी मामले में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया।