यूपी के प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट एक समाचार चैनल के पत्रकार की मोटरसाइकिल एक खंभे से टकरा जाने से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने वाले पत्रकार ने बीती 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि एक निजी समाचार चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव (42) रविवार रात को लालगंज अंतर्गत असरही गाँव से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट खंभे से मोटरसाइकिल टकरा जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सुलभ को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि श्रीवास्तव ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाई थी जिसके कारण उन्हें भय था और उन्होंने गत 12 जून को अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की मांग की थी। अपनी मृत्यु से ठीक एक दिन पहले सुलभ श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखा कि जिले में शराब माफियाओं की उनकी हालिया रिपोर्ट के बाद उन्हें खतरा महसूस हुआ। सुरक्षा की मांग करते हुए श्रीवास्तव ने कहा था कि उन्हें सूत्रों से सूचित किया गया था कि उनकी रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद शराब माफिया उनसे नाराज थे और उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। हालांकि, पुलिस ने कहा कि पत्रकार की “मोटरसाइकिल दुर्घटना” में मृत्यु हो गई।

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा, “श्रीवास्तव मीडिया कवरेज के बाद रविवार रात करीब 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। वह एक ईंट भट्टे के पास अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए। कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठा लिया और फिर उनके दोस्तों को फोन करने के लिए उनके फोन का इस्तेमाल किया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ”

पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि श्रीवास्तव की “बाइक सड़क के किनारे एक हैंडपंप से टकराने के बाद गिर गई।” पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले में अन्य कोणों से भी जांच कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा,“ शराब माफिया अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक हत्याएं कर रहा है लेकिन यूपी सरकार चुप है।” नेता ने कहा, “यूपी सरकार ,जो जंगल राज को बढ़ावा दे रही है, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार के आंसुओं का जवाब दे सकती है?”