Delhi News: दिल्ली में रहने वाले कई बीजेपी सांसदों ने अपने घर का पता खुद ही बदल दिया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं जहां पर अब तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग लिख दिया गया है। उदाहरण के लिए यूपी से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अपने घर के पते पर अब तुगलक लेन का नाम बदलकर 6, विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है। इसके अलावा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने घर का पता अब 8 विवेकानंद मार्ग कर लिया है।

दिल्ली में बीजेपी सरकार, नाम बदलना शुरू

वैसे वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने भी अपने सरकारी आवास का पता 4 विवेकानंद मार्ग कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि इन सभी नेताओं के आवास पर अभी भी ब्रैकिट में तुगलक लेन लिखा हुआ है। लेकिन नाम बदलने का सिलसिला जरूर शुरू हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है, उसके बाद से ही कई इलाकों के नाम बदलने की मांग हुई है।

मुस्तफाबाद-नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग

सबसे ज्यादा चर्चा मुस्तफाबाद और नजफगढ़ को लेकर चल रही है। एक तरफ बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट चाहते हैं कि मुस्तफाबाद का नाम बदल शिवपुरी या शिव विहार कर दिया जाए तो वहीं नजफगढ़ का नाम भी नाहरगढ़ करने की मांग तेज हो चुकी है। इसी तरह औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मांग भी नेताओं द्वारा ही की जा रही है। माना जा रहा है कि यूपी की तर्ज पर दिल्ली में भी रेखा सरकार कई नामों को बदल सकती है।

योजनाओं के बदल रहे नाम

वैसे दिल्ली में सिर्फ जगहों के नाम बदलने के प्रस्ताव नहीं है, बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अब से राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहा जाएगा। इसके अलावा कई दूसरी योजनाओं का भी नाम बदलने की बात हुई है। ऐसे में अभी दिल्ली की राजनीति में नामकरण वाला खेल काफी समय तक चलने वाला है। वैसे सबसे ज्यादा चर्चा क्योंकि नजफगढ़ की चल रही है, तो वहां की पूरी सियासत समझने के लिए यह खबर पढ़ें