Tughlakabad (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (8 फरवरी) को आने हैं। मतों की गिनती जारी है। तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक सहीराम पहलवान ने हैट्रिक लगाई। उन्होंने भाजपा के रोहतास बिधूड़ी और कांग्रेस ने वीरेंद्र बिधूड़ी को हराया। सहीराम पहलवान यहां से 2015 से विधायक हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार तुगलकाबाद से 13 राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान ने 14711 मतों से भाजपा के रोहताश कुमार को हराया। सहीराम पहलवान को 62155 वोट मिले। भाजपा के रोहताश कुमार को 47444 वोट मिले। कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह को 2313 वोट मिले। 5 राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान 6401 मतों से भाजपा के रोहताश कुमार के आगे थे। 3 राउंड की काउंटिंग के बाद सहीराम पहलवान 6401 मतों से आगे थे। पहले राउंड की काउंटिंग के बाद सहीराम पहलवान मात्र 240 मतों से आगे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीत / हार
आपसहीराम पहलवान62,155जीत
बीजेपीरोहताश कुमार47444 हार
कांग्रेसवीरेंद्र सिंह2313हार

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

बीजेपी का रहा है गढ़

तुगलकाबाद काफी समय तक बीजेपी का गढ़ रहा है। यहां से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी तीन बार विधायक चुने गए हैं। हालांकि वो इस चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से चुनाव मैदान में थे। लेकिन साल 2015 से आम आदमी पार्टी जीत दर्ज कर रही है। वो पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि कांग्रेस पार्टी यहां से अंतिम बार 1998 में जीत दर्ज की थी। जिसके अभी भी कांग्रेस को यहां से जीत की दरकार है।

2015 में पहली बार जीती थी आप

साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी के टिकट पर सही राम पहली बार विधायक बने थे। इस चुनाव में सही राम को 64,311 वोट मिले थे। जबकि बीजेपी के विक्रम बिधूड़ी को 30,610 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के सचिन को 4,269 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीत / हार
आपसहीराम पहलवान64,311जीत
बीजेपीविक्रम बिधूड़ी30,610हार
कांग्रेससचिन4,269हार

साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनी। इस चुनाव में आप के सही राम पहलवान को दूसरी बार जीत मिली। सही राम को 58,905 वोट मिले। जबकि बीजेपी के विक्रम बिधूड़ी को 45,147 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के शुभम शर्मा को 1,342 मत मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीत / हार
आपसहीराम पहलवान58,905जीत
बीजेपीविक्रम बिधूड़ी45,147हार
कांग्रेसशुभम शर्मा1,342हार