26/11 Accused Tahawwur Rana News: 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने कुछ विस्फोटक खुलासे करते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का एक भरोसेमंद एजेंट था और 2008 के हमलों के दौरान मुंबई में था। राणा ने यह बात भी कबूला कि उसका दोस्त और सहयोगी डेविड हेडली लश्कर के लिए कई बार ट्रेनिंग ले चुका था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा, उसने अधिकारियों को बताया कि मुंबई में अपनी फर्म का इमिग्रेशन सेंटर खोलने का विचार उसका अपना था और इसमें वित्तीय लेन-देन भी बिजनेस खर्च के तौर पर किया था। उसने यह भी माना कि वह 26/11 के नरसंहार के दौरान मुंबई में मौजूद था और यह आतंकियों की प्लानिंग का हिस्सा था।

पाकिस्तानी सेना ने भेजा था सऊदी अरब

तहव्वुर राणा ने कहा कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसी जगहों पर रेकी की थी। पूछताछ के दौरान राणा ने यह बात भी कबूल की कि इस हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। तहव्वुर राणा ने यह भी माना कि खलीज युद्ध के दौरान उसे पाकिस्तानी सेना ने सऊदी अरब भेजा था।

कितने साल का है आतंकी तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा को लाया गया था भारत

4 अप्रैल को अमेरिकी के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद राणा को भारत लाया गया। राणा को मई में भारत आने पर एनआईए ने न्यायिक हिरासत में ले लिया था और उससे साजिश, हत्या, आतंकवाद और जालसाजी जैसे आरोपों पर पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि राणा मुंबई हमलों की योजना बनाने में शामिल था। उसने हेडली को वीजा दिलाने में मदद की थी और झूठी पहचान बनाई थी ताकि वह भारत की यात्रा कर सके। दिल्ली के एक कोर्ट ने राणा की न्यायिक हिरासत को 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें कि 26/11 के मुंबई हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने ताज और ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और यहूदी केन्द्र नरीमन हाउस सहित कई फेमस जगह को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 166 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। तिहाड़ जेल से घर फोन लगाएगा आतंकी तहव्वुर राणा