आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह का एक ट्वीट फिर से विवादों में है। उन्होंने तीन तलाक का हवाला देते हुए ऐसा ट्वीट किया कि लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है। संजय सिंह ने लिखा, “तीन तलाक़ बोलकर पत्नी को छोड़ना गलत है तो तीन तलाक़ बोले बग़ैर जिन लोगों ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है, उनके खिलाफ कब कानून बनेगा? इसके बाद उनके ट्वीट पर बहुत से ऐसे कमेंट्स आए जिनमें लोगो ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में AAP नेताओं पर लगे आरोपों का जिक्र किया।

गौरतलब है कि संजय सिंह का ताजा ट्वीट लोकसभा से तीन तलाक बिल पास होने पर आया। गुरुवार को ट्रिपल तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) के रिवाज को रोकने के मकसद से लाया गया ‘मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, 2018’ लोकसभा से पारित हो गया। इस बिल के मुताबिक तत्काल तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शौहर के खिलाफ सजा का प्रावधान होगा। सदन में इस विधेयक के पक्ष में 245 और विरोध सिर्फ 11 वोट पड़े। जबकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, डीएमके और आईएडीएमके ने वॉक आउट कर दिया।

एएनआई से बातचीत में AAP नेता संजय सिंह ने विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिल के जरिए मुस्लिम समाज को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने जो ट्रिपल तलाक बिल लाया है, वह मुस्लिम समुदाय में भय पैदा करने लिए है। जब सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया, उसके बाद उसे आपराधिक घोषित करने के पीछे आपकी (बीजेपी) क्या मंशा है। क्या हिंदू, सिख, इसाई में तलाक देने पर वह आपराधिक है? फिर मुसलमानों को टारगेट करके आप ऐसा कानून क्यों ला रहे हैं? हम लोग इस बिल का राज्यसभा में विरोध करेंगे।”