तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला स्थित पार्टी कार्यालय से भारी मात्रा में देसी बम मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने छापामारी के दौरान बम बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पारुई थाने की पुलिस ने शनिवार सुबह सत्तोर गांव के तृणमूल कार्यालय में छापा मारा तो दंग रह गई। कार्यालय में पांच से ज्यादा बैग में देसी बम रखे हुए थे। बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, ताकि उन्हें नष्ट किया जा सके।

ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले तृणमूल नेता के घर में बम विस्फोट हो गया था, जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इस हादसे में तृणमूल नेता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले में नेता पर आरोप लगा था कि उसकी पत्नी ने अपने ही घर में बम रखे थे और दुर्भाग्यवश उसके घर में ही विस्फोट हो गया।

मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच बीते साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही तनातनी चल रही है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहले भी झड़पें हो चुकी हैं। खासकर बीरभूम के पारुई इलाके में अक्सर दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए हैं। राज्य में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भड़की हिंसा में कई लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में इलाके पर नियंत्रण के लिए ताकत का जोर दिखाने की परंपरा का ही यह एक नमूना है।