Kirtan Vasava Bharuch: गुजरात के भरूच में आदिवासी समुदाय के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर न सिर्फ कांग्रेस ने बल्कि बीजेपी के नेताओं ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है और इस शख्स के परिवार को इंसाफ देने की मांग उठाई है। जिस शख्स ने आत्महत्या की उसका नाम कीर्तन वसावा था और वह कविथा गांव का रहने वाला था। उसने अपने सुसाइड नोट में तीन पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वसावा ने शुक्रवार को आत्महत्या की थी।
कीर्तन वसावा की जेल से एक सुसाइड नोट मिला है। इसकी एक कॉपी The Indian Express के पास है। इसमें नबीपुर पुलिस के इंस्पेक्टर एमके परमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और संदीप का नाम लिखा है।
पुलिस जब वसावा के शव को भरूच सिविल अस्पताल लाई तो बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन किया और जिनके पुलिसकर्मियों के नाम वसावा ने अपने सुसाइड नोट में लिखे थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
‘झारखंड बांग्लादेश में मिल जाएगा…’, गिरिडीह हिंसा पर BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शनिवार को वसावा की बेटी हीराबेन ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ नबीपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। भरूच के पुलिस उपाधीक्षक सीके पटेल इस मामले की जांच कर रहे हैं।
सीके पटेल ने बताया, ‘कीर्तन वसावा को शराबबंदी और जुए के दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था। नबीपुर पुलिस ने शराबबंदी के मामले में उसकी कार जब्त की थी। हमने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’
‘कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है…’, कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को चार प्रतिशत आरक्षण देने पर भड़की BJP
क्या लिखा था सुसाइड नोट में?
सुसाइड नोट में वसावा ने लिखा था कि पुलिस वाले उसे एक झूठे मामले में परेशान कर रहे हैं। वसावा ने लिखा था, ‘मैं पहले शराब बेचता था लेकिन चार महीने पहले यह काम बंद कर दिया था। उन्होंने जबरन मुझसे कबूलनामा लिया, मामला दर्ज किया और मेरी कार जब्त कर ली, अब वे इसे छोड़ नहीं रहे हैं। वे आए दिन मेरे घर आते हैं और मेरी पत्नी, बहन और बेटी के सामने बेहूदगी करते हैं। कई बार मैं उनके साथ थाने भी गया।’
वसावा ने सुसाइड नोट में आगे लिखा था, ‘वे चाहते हैं कि मैं अवैध शराब की बिक्री करता रहूं। वे लगातार मुझसे पैसे मांगते हैं और धमकाते हैं जबकि मैंने यह काम बंद कर दिया है। मैं तंग आ चुका हूं और अब कोई उम्मीद नहीं है। मेरी मौत के बाद कोई मेरे परिवार को परेशान न करे। यह सुसाइड नोट भरूच के पुलिस अधीक्षक तक पहुंचना चाहिए और एम. के. परमार, संदीप और राजेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’
‘डंडे भी खाए और जेल की रोटी भी’, असम में कांग्रेस शासन को याद कर बोले अमित शाह
बीजेपी सांसद बोले- पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए
इस मामले में न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य में लंबे वक्त से सरकार चला रही बीजेपी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गुजरात कांग्रेस के नेता संदीप मंगरोला ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और वसावा के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
भरूच के बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वसावा का सुसाइड नोट अपलोड किया। वह आदिवासी समुदाय के लोगों से मिले और उन्हें शांत करने की कोशिश की। सांसद ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले भरूच के एसपी से परमार और उनकी टीम के खिलाफ शिकायत की थी, अगर उनके खिलाफ उस वक्त कार्रवाई की गई होती तो वसावा को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती।
बीजेपी सांसद ने कहा कि पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई हो। इसके अलावा विधायक अरुण सिंह राणा ने भी कहा कि इन पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Infogram