भारतीय रेल ने 1 जनवरी तक कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक के बीच की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि इस बीच जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराया है उन्हें मायूस होना पड़ेगा। अच्छा रहेगा कि यात्री घर से निकलने से पहले जांच लें कि कहीं उनकी ट्रेन रद्द तो नहीं हो गई है।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा से किसान दिल्ली की सीमा पर आए हुए हैं। किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते यातायात प्रभावित है। इसी चलते कई ट्रेन भी रद्द करनी पड़ी हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों ने रेल रोको आंदोलन चलाया था जिस दौरान वे रेल की पटरियों पर बैठ गए थे।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी जानकारी यहां दी जा रही है:
ट्रेन संख्या 02571 – गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली ट्रेन को सभी बुधवार और रविवार यानी दिसंबर महीने की 16, 20, 23, 27 और 30 तारीख के साथ ही जनवरी महीने की 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 के लिए रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 02572 – आनंद विहार टर्मिनस से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को भी सोमवार और गुरुवार यानी दिसंबर महीने की 17, 21, 24, 28, 31 तारीख और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के लिए रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का रद्द होना भी लगभग तय है:
ट्रेन संख्या 05004 – गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज ट्रेन प्रयागराज रामबाग से कानपुर के बीच 16 दिसंबर से 31 जनवरी के लिए रद्द की जा सकती है।
ट्रेन संख्या 05003 – ऐसे ही कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर वाली ट्रेन अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग के बीच 16 दिसंबर से 31 जनवरी के दौरान रद्द हो सकती है।
जो ट्रेन किसानों के आंदोलन के चलते प्रभावित हैं:
ट्रेन संख्या 05212 – अमृतसर से दरभंगा जाने वाली गाड़ी , जो कि अमृतसर से 13 दिसंबर को जाने वाली थी कैंसिल हो सकती है।
ट्रेन संख्या 04652 – जो कि अमृतसर से जयनगर जानी थी। अमृतसर और अंबाला के बीच रद्द कर दी गई है।
ट्रेन संख्या 04651– जो कि जयनगर से अमृतसर जानी थी। अमृतसर और अंबाला के बीच लगभग कैंसिल की जा चुकी है।