Tosham (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: तोशाम सीट पर श्रुति चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की है। वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ीं और 14257 वोट से जीतीं। उनके ही ताऊ के बेटे अनिरुद्ध चौधरी उनके खिलाफ मैदान में थे। अनिरुद्ध को केवल 62157 वोट मिले। अनिरुद्ध के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने प्रचार किया था।

उनके अलावा शशि रंजन परमार जो निर्दलीय लड़े और उन्हें केवल 15859 वोट मिले। जननायक जनता पार्टी के राजेश भारद्वाज को 2175 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को 519 वोट मिले।

तोशाम विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां पर बंशीलाल परिवार के दो धुरंधर आमने-सामने हैं। बीजेपी ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया था तो वहीं कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को उतारा था, जो पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा के लड़के हैं।

तोशाम विधानसभा सीट पर हमेशा बंसीलाल के परिवार का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी के चचेरे भाई लगते हैं।

2019 में किरण ने लगाया था जीत का चौका

2019 के विधानसभा चुनाव में तोशाम विधानसभा सीट से किरण चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। किरण चौधरी को 72,699 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा ने शशि रंजन को उतारा था, जिन्हें 54640 वोट मिले थे। जेजेपी ने सीताराम को उतारा था और उन्हें 7522 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीशशि रंजन54640जीते
जेजेपीसीताराम7522हार
कांग्रेसकिरण चौधरी72,699जीत

2014 में छठे स्थान पर थी बीजेपी

2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी। किरण चौधरी को 58,218 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर आईएनएलडी की कमला रानी थी, जिन्हें 38,477 वोट मिले थे। 2014 में बीजेपी इस सीट पर छठवें नंबर पर थी। भाजपा के गुनपाल को 1822 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आईएनएलडीकमला रानी38,477हार
बीजेपीगुनपाल1822हार
कांग्रेसकिरण चौधरी58,218जीत