Higher Package Offered To IIT Students: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के इस साल नियुक्ति अभियान में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों (International Companies) से मिली पेशकश में बढ़ोतरी हुई है। कई छात्रों को एक करोड़ रुपए सालाना से अधिक का वेतन मिला है। आइआइटी-मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपए से अधिक की पेशकश की गई है। इसके अलावा इस साल संस्थान की नियुक्ति दर भी सबसे अधिक रही है।
टेक्सास इंस्टूमेंट और क्वालकॉम जैसी Multi National कंपनियों ने दिया ऑफर
आइआइटी-मद्रास (IIT-Madras) के छात्रों को पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (Texas Instruments), बजाज आटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) और चेतक टेक लिमिटेड (Chetak Tech Ltd), क्वालककाम (Qualcomm), जेपी मार्गन चेस एंड कंपनी (JP Morgan Chase & Co), प्राक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble), मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley), ग्रेविटान (Gravitan), मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Company) और कोहेसिटी (Cohesity) शामिल हैं।
IIT Guwahati में पहले दिन 84 कंपनियों ने दिए 290 ऑफर
आइआइटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने भी शुक्रवार को अपना नियुक्ति अभियान शुरू किया। आइआइटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 पेशकश की। साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग (Software Development Engineering), डेटा साइंस (Data Science), क्वांट(Quant), कोर इंजीनियर (Core Engineer), यूएक्स डिजाइनर (UX Designer), वीएलएसआई (VLSI), वाहन इंजीनियरिंग (Vehicle Engineering), विश्लेषक (Analyst), उत्पाद डिजाइनिंग (Product Designing) में नियुक्तियों की पेशकश की गई हैं।
आइआइटी गुवाहाटी के पांच छात्रों को मिल चुके हैं एक करोड़ रुपए के वेतन पैकेज
पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में माइक्रोसाफ्ट (Microsoft), टैक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, गूगल (Google), उबर (Uber), क्वालकाम, सी-डाट (C-DOT), एनफेज एनर्जी (Enphase Energy), ओरेकल (Oracle), थाटस्पाट एमटीएस-2 (ThatSpot MTS-2), स्क्वायरप्वाइन्ट एसडीई/क्वान्ट (SquarePoint SDE/Quant), अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express), जेपी मार्गन चेज, बजाज (Bajaj), रिपलिंग (Rippling), टिब्रा (Tibra), कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म प्रोडक्ट (Sprinklr Platform products) शामिल हैं। आइआइटी गुवाहाटी के कम से कम पांच छात्रों को अब तक एक करोड़ रुपए के वेतन की पेशकश की जा चुकी है।