बिहार में आज नीतीश कुमार दसवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्य में मंत्री पदों को लेकर भी एनडीए में शामिल दलों के बीच खींचतान जारी है। इसके अलावा दिल्ली में हुए कार धमाका और अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चल रही जांच के अलावा दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के प्रकोप पर सभी की नजर रहेगी।
नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ लेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई शीर्ष नेता पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
मंत्रिमंडल में पदों को लेकर NDA में बीच जोर-आजमाइश जारी
बिहार में नई सरकार के गठन से पहले मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर जोर-आजमाइश जारी है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर राजग सहयोगियों में सहमति बन गई है। भाजपा के प्रेम कुमार को अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जबकि उपाध्यक्ष पद जदयू को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में राजग के मुख्य घटक- भाजपा और जदयू- से पांच से छह नये चेहरे शामिल होंगे।
अल फलाह विश्वविद्यालय के 200 चिकित्सक और कर्मचारी जांच के घेरे में
लाल किले के पास 10 नवंबर को एक कार में हुए विस्फोट के बाद अल फलाह विश्वविद्यालय के 200 से अधिक चिकित्सक और कर्मचारी जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। सुरक्षा एजेंसियां अल फलाह विश्वविद्यालय में लगातार जांच कर रही हैं, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों में चिंता बढ़ गई है। विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी बुधवार को अपने सामान को गाड़ियों में भरकर गेट से बाहर निकलते देखे गए।
अनमोल बिश्नोई से होगी पूछताछ
दिल्ली की एक अदालत ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एवं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया और कहा कि उसके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के उपरांत गिरफ्तार किये गये अनमोल उर्फ भानू को शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस अदालत में पेश किया। अब एनआईए अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करेगी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण
देश की राजधानी नई दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह AQI 466 दर्ज किया गया। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम से कहा कि वह वायु प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं को “सुरक्षित महीनों” तक स्थगित करने का निर्देश देने पर विचार करे। CJI बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गंभीर वायु प्रदूषण संकट के मुद्दे पर सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
