देश-विदेश से लेकर राजनीति, खेल और प्रदूषण तक शनिवार को कई अहम घटनाएं सुर्खियों में रहेंगी। सुबह से लेकर शाम तक इन खबरों पर लोगों की नजर टिकी रहेगी। यहां देखें आज क्या-क्या खास है।
दिल्ली की हवा में सुधार नहीं
दिल्ली की हवा आज भी बेहद खराब बनी हुई है। सीपीसीबी के अनुसार सुबह 8 बजे तक राजधानी का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इंडिया गेट और पालम इलाके में भी हालात गंभीर हैं। लोगों ने सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की है, क्योंकि प्रदूषण के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
दूसरे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी की आज दो रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सीतामढ़ी और बेतिया में चुनावी सभाएं करेंगे। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। मोदी सुबह 11 बजे सीतामढ़ी और दोपहर 1 बजे बेतिया में जनता को संबोधित करेंगे। पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब चुनावी माहौल और गरम हो गया है।
राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में रहेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पचमढ़ी पहुंचेंगे, जहां वे जिला अध्यक्षों की दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। यह ‘संगठन पाठशाला’ कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की कोशिश है। शिविर में संगठन प्रबंधन और जनसंपर्क की नई रणनीतियों पर चर्चा हो रही है। राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है।
दिल्ली एयरपोर्ट की तकनीकी खराबी में सुधार की उम्मीद
दिल्ली एयरपोर्ट के फ्लाइट सिस्टम में आई तकनीकी खराबी धीरे-धीरे ठीक हो रही है। सुबह से कई उड़ानें देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। एयरपोर्ट और एटीसी की टीमें लगातार सिस्टम बहाल करने में जुटी हैं। इंडिगो ने बताया कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट में आज निर्णायक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और आज जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा। फैन्स की नजरें टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी टिकी हैं।
