खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में फिलहाल कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। ज़्यादातर स्थानों पर AQI लेवल 300 से अधिक दर्ज किया गया जो कि ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। मंगलवार को राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं और प्रचार करेंगे। जेएनयू में आज छात्रसंघ के चुनाव होने हैं। आइए डालते हैं दिन भर की बड़ी खबरों पर एक नजर।
बिहार में योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में पहले चरण के लिए मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान थम जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़हिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां हिंदुत्व के नाम पर वोटरों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा इसी विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड में मंगलवार को लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनाव 2025-26 को लेकर मंगलवार को मतदान होगा। सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए 20 उम्मीदवार और अलग-अलग स्कूलों में काउंसलर के पद पर 111 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार मैदान में हैं। छात्र संघ चुनाव दो अलग-अलग पाली में होगा। पहली पाली में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के परिणाम की गणना मंगलवार रात 9 बजे से शुरू होगी और अंतिम परिणाम 6 नवंबर को जारी किया जाएगा।
ममता बनर्जी की SIR के विरोध में रैली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार 4 नवंबर को SIR के विरोध में कोलकाता में एक विशाल मार्च का नेतृत्व करेंगी। चुनाव आयोग ने हाल ही में जानकारी दी थी कि विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के दूसरे चरण का आयोजन पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाएगा, जहां अगले साल चुनाव होने है। SIR की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी। मतदाता सूची का मसौदा 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।
SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK ने इस पूरी प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पार्टी का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने मनमाने ढंग से लाखों मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं, जिससे वे अपने मताधिकार से वंचित हो गए हैं। डीएमके के संगठन सचिव आरएस भारती ने इस संबंध में अर्जी दाखिल की है। पार्टी ने मंगलवार को ही इस पर शीघ्र सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख करने का फैसला किया है। बिहार से जुड़े एसआईआर मामले पर भी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
राहुल गांधी की बिहार में चुनावी रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियां करने वाले हैं। वे पूर्णिया और बहादुरगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे जहां महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम 4 बजे तक ही प्रदेश में प्रचार किया जाएगा।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में आईटीओ के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, अक्षरधाम के आसपास मंगलवार सुबह एक्यूआई 392, कर्तव्य पथ के आसपास 278 और आनंद विहार के आसपास 392 दर्ज किया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदूषण नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभागों में प्रभावी उपाय लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार औद्योगिक इकाइयों और वाहनों के ख़िलाफ कार्रवाई के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
