Mukhya Samachar: खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें कम से कम 7 लोग मारे गए हैं और 150 अन्य घायल हुए हैं। महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया है। ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 40 से अधिक संपत्तियां जब्त कीं। आइए जानते हैं आज की 5 बड़ी खबरें।
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान
रविवार (2 नवंबर) को महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खजाना खोल दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम को विजेता बनने पर आईसीसी से लगभग 39 करोड़ रुपये मिले। वहीं बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों, कोचों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच PM मोदी आज राज्य में दो बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का पहला संबोधन सहरसा जिले में होगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री कटिहार जिले के लिए रवाना होंगे, जहां वह दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने टक्कर होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। ट्रक चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस से टकरा गया, जिसके बाद बजरी बस पर गिर गई। पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 16 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।
ईडी ने अनिल अंबानी समूह की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां जब्त कीं
ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 40 से अधिक संपत्तियां जब्त कीं। संपत्तियों में अंबानी परिवार का पाली हिल आवास और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम, पूर्वी गोदावरी स्थित संपत्तियां शामिल हैं। ईडी ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग जांच के तहत उनसे जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत संपत्तियों को कुर्क करने के लिए चार अनंतिम आदेश जारी किए हैं। इन संपत्तियों में अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित में घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय एवं वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं। दिल्ली में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर का एक भूखंड और राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई और पूर्वी गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 3,084 करोड़ रुपये है। यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) द्वारा जुटाए गए सार्वजनिक धन की कथित हेराफेरी और धनशोधन से संबंधित है।
दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी
दिली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक और देश के प्रमुख फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ रणदीप गुलेरिया ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि राजधानी में इस समय हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बन चुकी है। डॉ गुलेरिया ने कहा कि इस समय दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। जिन लोगों के फेफड़े कमजोर हैं, उन्हें फिलहाल शहर से बाहर चले जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति दिल्ली छोड़ नहीं सकता है तो उसे अपनी सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, मास्क पहनना चाहिए। घरों में एयर फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था। यह स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया। तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे।
