रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर इफ्तिखार चौधरी को सोमवार को जमकर फटकारा। एक टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने दो टूक पूछा- आप हमें सिखा रहे हैं कि औरतों और औरतों से कैसे सलूक करते हैं? आपका मुल्क टूटने के कगार पर है और तुम्हारा देश और आईएसआई रिहाना, मिया खलीफा आदि को करोड़ों रुपए पहुंचा रहा है। वो तेरी खलीफा होगी, हमारी नहीं है।
यह मामला अर्णब गोस्वामी के हिंदी चैनल Republic Bharat की डिबेट ‘पूछता है भारत’ से जुड़ा है। सोमवार रात एंकर ऐश्वर्य कपूर के साथ इसमें बख्शी और चौधरी समेत कुछ और मेहमान मौजूद थे। चर्चा टूलकिट केस के इर्दगिर्द आ पहुंची थी, तभी बख्शी ने पाक पैनलिस्ट के संदर्भ में कहा- ये कॉमेडियन मत बनाया करिए…। ये बात कर रहे हैं कि हम लड़की से डर गए। जो लड़कियों को डराने के लिए इस मुल्क (पाक) ने हैवानियत की है, धर्म बदलवाया है…मलाला जैसी बच्चियां जो कहती हैं पढ़ना चाहती हैं, उनके माथे पर गोलियां मार दी जाती हैं। ये हमें सिखा रहे हैं कि महिलाओं और औरतों से कैसे सलूक किया जाता है।
बख्शी के अनुसार, जरा अपने गिरेबान में झांक कर देखिए। कुछ शर्म करो, वाहियात लोगों। तुम्हारा मुल्क टूटने कगार पर है। फिर भी तुम लोग और तुम्हारी आईएसआई करोड़ों रुपए रिहाना और मिया खलीफा को पहुंचा रहा है। मिया का नाम सुना है तूने? वो तेरी खलीफा होगी, हमारी नहीं है। उसे देने के लिए करोड़ों रुपए हैं, पर लोग भूखे मर रहे हैं। गधे बेच रहे हैं। मुल्क को संभाल लें और दूसरों की ठेकेदारी करना बंद करें।
हालांकि, चौधरी इस दौरान अपनी बात रख रहे थे, पर बख्शी ही उन पर हावी नजर आए। देखें, वीडियोः
पाकिस्तान को संभाले जो गधे बेच रहे हैं: रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर इफ्तिखार चौधरी से कहा
देखिए ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/RZZNz1VU6i
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 15, 2021