Tomato Price Today: देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। दिल्ली NCR में कई जगहों पर टमाटर 100 – 120 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि अब जल्द ही लोगों को टमाटर के दाम में कुछ राहत मिलने आसार हैं। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने गुरुवार को PTI से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र से टमाटर की  सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा होते ही दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम कम होने की पूरी उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर (tomato price in delhi ncr) और मुंबई (tomato price in mumbai) में सरकार नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया के जरिए  65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना जारी रखेगी।

टमाटर महंगा क्यों हुआ?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, टमाटर के महंगा होने की बड़ी वजह साउथ के राज्यों कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से सप्लाई में होने वाली कमी होना है। इन राज्यों में बारिश के वजह से फसल को नुकसान और कीटों के प्रकोप की वजह से टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है। दक्षिण भारत के राज्यों से टमाटर की कम सप्लाई होने की वजह से और त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं।

निधि खरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टमाटर की साप्ताहिक सप्लाई प्रभावित हुई है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही महाराष्ट्र से सप्लाई में सुधार होगा और फिर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमतें स्थिर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार कीमतों में उतार-चढ़ाव पर कड़ी निगरानी रख रही है।

अगर एक महीने लगातार नहीं खाया टमाटर, शरीर में हो सकती हैं ये दिक्कतें

सस्ती दरों पर 10,000 किलो टमाटर बेच चुकी सरकार

PTI की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 7 अक्टूबर से NCCF मोबाइल वैन और आउटलेट्स के जरिए दिल्ली और मुंबई में 10,000 किलो टमाटर बेच चुकी है। निधि खरे ने बताया कि रिटेल में हस्तक्षेप तब तक जारी रहेगा जब तक कीमतों पर सार्थक प्रभाव नहीं दिखाई देता। उन्होंने यह भी दावा किया कि इसी तरह के उपायों से पिछले साल कीमतों को कंट्रोल करने में मदद मिली थी।