Todays Top 5 Big Stories: खबरों के लिहाज से आज की दिन अहम रहा क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे तेजस्वी प्रण नाम दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण के चलते क्लाउड सीडिंग को लेकर सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में चलिए नजर डालते हैं, आज की 5 बड़ी खबरों पर…
1- हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, महिलाओं को 2500 रुपये महीने… बिहार में महागठबंधन ने जारी किया ‘तेजस्वी प्रण’; जानें क्या वादे किए गए
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ दिया है। घोषणापत्र पेश करते हुए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए को जमकर घेरा। हालांकि तेजस्वी यादव के निशाने पर ज्यादातर बीजेपी रही। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
2- दिल्ली में कृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का स्थायी समाधान नहीं, पर्यावरणविदों ने बताया यह तरीका
दिल्ली के कुछ इलाकों में कृत्रिम बारिश (Cloud Seeding) का पहला परीक्षण किया गया। इस बीच पर्यावरणविदों ने कहा कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का स्थायी समाधान नहीं। पर्यावरणविदों ने दिल्ली सरकार के कृत्रिम बारिश परीक्षण को एक अल्पकालिक उपाय बताते हुए कहा है कि इससे प्रदूषण अस्थायी रूप से कम हो सकता है, लेकिन इससे राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मूल कारणों का समाधान नहीं होगा। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
3- 2 राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम होने के चलते चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, देना होगा जवाब
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम दो राज्यों की वोटर लिस्ट में है। ये दो राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल है। अब इस मामले में करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें
4- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने इस रूट की वंदे भारत को लेकर किया बड़ा ऐलान, चार और स्टेशनों पर रुकेगी
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि श्रमिकों और उद्योग के फायदे के लिए एर्णाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन तमिलनाडु के चार कपड़ा केंद्रों पर रुकेगी। उपराष्ट्रपति बनने के बाद शहर की अपनी पहली यात्रा के दौरान राधाकृष्णन ने कहा कि उनके अनुरोध पर रेलवे ने झारखंड के रांची से कोयंबटूर तक दैनिक ट्रेन सेवा संचालित करने की सहमति दे दी है ताकि श्रमिकों का बिना किसी कठिनाई के कार्यस्थल तक पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें
5- विपक्षी एकता में दरार बनी तेजस्वी यादव की मुसीबत, समझिए क्या 11 सीटों पर ‘दोस्ताना लड़ाई’ से होगा नुकसान
कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद विपक्षी महागठबंधन बिहार की 11 सीटों पर फ्रेंडली फाइट को रोकने में नाकाम रहा। कांग्रेस ऐसी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से पांच सीटों पर उसका मुकाबला तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी और चार सीटों पर भाकपा (माले) से है। आरजेडी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) दो सीटों पर आमने-सामने हैं। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें…
