Today’s Top 5 Stories: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम रहा है। चुनाव आयोग ने आज 12 राज्यो में एसआईआर का ऐलान किया है। इसके तहत 12 राज्यों में वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। दूसरी ओर आज सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के नाम का ऐलान किया गया है। चलिए आज की बड़ी खबरों पर नजर डाले हैं।
1- कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? सीजेआई बीआर गवई ने की प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश
देश के वर्तमान चीफ जस्टिस बीआर गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। वर्तमान सीजेआई गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
2- दूसरे चरण में 12 राज्यों की वोटर लिस्ट का होगा SIR, तीन बार आपके घर आएगा BLO
बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान ही चुनाव आयोग ने कहा था कि एसआईआर पूरे देश में होगा। सोमवार को चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की वोटर लिस्ट का एसआईआर किया जाएगा। सीईसी ने यह भी कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
3- अयोध्या में पूरा हुआ राम मंदिर निर्माण का काम, कलश और ध्वज भी स्थापित
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि मंदिर निर्माण काम पूरा हो गया है। इसको लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसको लेकर कहा कि मंदिर में सभी मूर्तियों की स्थापना कर दी गई है। मंदिर में ध्वजदंड से लेकर कलश भी स्थापित किए जा चुके हैं। इसको लेकर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर अहम जानकारी भी शेयर की है। लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें…
4- बिहार चुनाव: आरजेडी ने 27 नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया निष्कासित
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बागी हुए नेताओं के खिलाफ अलग-अलग राजनीतिक दल लगातार एक्शन ले रहे हैं। अब विपक्षी महागठबंधन की प्रमुख पार्टी आरजेडी ने 27 नेताओं पर कार्रवाई की है और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरजेडी ने कहा है कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के तलते पार्टी से बाहर निकाला गया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…
5- ‘मैं कनाडा पर 10% टैरिफ बढ़ा रहा हूं’, रॉनाल्ड रीगन के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह फैसला कनाडा की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रॉनाल्ड रीगन के एक विज्ञापन का इस्तेमाल करने के बाद आया है। इसमें रीगन ने टैरिफ को हानिकारक बताया था। अब कुल मिलाकर कनाडा पर टैरिफ 45% हो गया है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरें…
