संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है, ये जानते हुए भी विपक्ष की ओऱ से सदन के अंदर गतिरोध शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि हंमागे के चलते हुए भी संसद में कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लेकिन जैसे पिछले दिनों से हल्ला बोल रहा है वैसी ही स्थिति आज भी बनी हुई है। आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पास कराने की आखिरी कोशिश हो सकती है।
इस बीच संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए संसदीय मामलों की केबिनेट कमेटी की बैठक भी हुई है। इस बीच एनडीए के सभी सांसद आज सेव डेमोक्रेसी के लिए दोपहर 12 बजे के बाद विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी है। विपक्ष ने इस दौरान पीएम सदन में आओ के नारे भी लगाए।
इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नजमा हेप्तुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे। इस के बाद एनडीए के सांसदों की फ्लोर बैठक बुलाई भी हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत राजनाथ सिंह, वैंकेया नायडू, रामविलास पासवान, समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस बहस से भागती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कल तर्कहीन तमाशा किया। कई बिल पास होने हैं, देश की तरक्की में कोई रोड़ा नहीं होगा।
गौरतलब है कि इसके पहले बुधवार को भी हंगामे के बीच जीएसटी बिल पर किसी तरह की चर्चा होना संभव नहीं पाया। लिहाजा पहले तो विपक्षी पार्टी सिर्फ व्यापमं और ललितगेट को लेकर विरोद कर रही थी लेकिन अब जीएसटी बिल को लेकर भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस बिल में टैक्स बढ़ाने को लेकर विरोध कर रही है। तो वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि बिल पास होना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन विपक्ष है कि एक के बाद एक पलटवार करने पर तुला हुआ है।