मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्त रूझान में भाजपा के राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने और बहुमत से कुछ पीछे रहने के संकेत के बीच उसकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने सरकार बनाने के लिए पूर्व सहयोगी शिवसेना से समर्थन लेने के विषय पर रूख स्पष्ट नहीं किया है।
फड़नवीस का हालांकि कहना है कि भाजपा ने शिवसेना को कभी भी राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी के तौर पर नहीं देखा।
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा शिवसेना से समर्थन मांगेगी, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काल्पनिक सवालों का उत्तर नहीं दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ शिवसेना कभी भी हमारी राजनीति प्रतिद्वन्द्वी नहीं रही।’’