Uproar in Loksabha: संसद के बजट सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua MOitra) के भाषण में ए सदन के पटल पर एक ‘अपमानजनक’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद मंगलवार को लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों (BJP MPs) ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया। साथ ही मोइत्रा से माफी मांगने की मांग करते हुए आसन के सामने आ गए।
महुआ मोइत्रा ने माफी मांगने से किया साफ इनकार
दरअसल, लोकसभा में टीडीपी सांसद के राम मोहन नायडू (TDP leader K Ram Mohan Naidu) के भाषण के बीच महुआ मोइत्रा की कथित अपमानजनक टिप्पणी माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गई थी। इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके शब्दों को लेकर हंगामा करते हुए उनसे बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि एक महिला सदस्य होकर भी मोइत्रा किस तरह की अशोभनीय बातें कर रही हैं। हंगामे के बीच महुआ मोइत्रा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।
महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार, पीएम मोदी और भाजपा पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार, पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। महुआ मोइत्रा के भाषण के बीच भी भाजपा के सांसद बीच में आए तो आसन ने सबको चिन्हित और नामित करने की चेतावनी दी।
आसन की ओर से हंगामा कर रहे सत्ता पक्ष के सांसदों को कई बार शांत रहने कहा गया। आसन ने कहा कि मोइत्रा के अनुचित शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा भरोसा दिलाया गया कि स्पीकर के संज्ञान में लाकर अप्रांसगिक शब्दों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भाजपा सांसद नहीं माने।
संसदीय कार्य मंत्री के आश्वासन के बाद शांत हुआ हंगामा
इसके बाद लोकसभा स्पीकर के आसन से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को इस मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जोशी ने भी मोइत्रा के शब्दों को एतराज के लायक बताया और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता से इस बारे में बात करने की बात भी कही। संसदीय कार्य मंत्री के आश्वासन के बद हंगामा कर रहे सत्ता पक्ष के सांसद शांत हुए और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो सकी।