Mahua moitra: तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि महुआ मोइत्रा इस बार ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गई। फिलहाल लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद टीएमसी सांसद ने पलटवार करते हुए जवाब भी दिया है।

क्या है मामला:

दरअसल महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एक ट्वीट में लिखा था कि अब मैं ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक पर बोलूंगी। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। विनय प्रकाश नाम के एक यूजर ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि आपको पता भी है कि ‘ऊर्जा संरक्षण’ क्या है?

इसपर पलटकर महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया, “अपने बगीचे में मोरों के साथ खेलने के ठीक बाद आज सुबह मोदी जी ने ऊर्जा संरक्षण संशोधन बिल पर मुझे एक ब्रीफिंग सेशन दिया।” इसके अलावा एक यूजर ने टीएमसी सांसद के लुई वीटॉन बैग के बारे में सवाल किया कि आपका बैग कहां है? इस पर भी महुआ ने दिलचस्प रिप्लाई दिया।

Mahua Moitra

उन्होंने कहा कि बैग को मोदीजी को दिया है, उनके सूट के बाद इस बैग की नीलामी की जाएगी। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के लाखों के लूई वीटॉन हैंडबैग की खूब चर्चा है। यह बैग सदन में भी देखा गया।

दरअसल महंगाई पर चर्चा के दौरान सदन में तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष अपनी बात रख रही थीं। इसी दौरान उनके बगल बैठी महुआ मोइत्रा को अपना लाखों की कीमत वाला लूई वीटॉन बैग धीरे से टेबल के नीचे रखते हुए देखा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर महुआ को खूब ट्रोल भी किया गया। बीजेपी की तरफ से भी महुआ मोइत्रा पर तंज कसा गया।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा बैग छुपाते हुए मैरी एंटोनेट महुआ मोइत्रा- ये पाखंड का एक चेहरा है! एक पार्टी जो टीएमसी- टू मच करप्शन में विश्वास करती है, वैट में कटौती न करने के बाद महंगाई पर चर्चा करती है।’