पेगासस, किसान आंदोलन और कोरोना के मुद्दे पर विपक्षी सांसद संसद के अंदर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। बीते दिनों संसद में हंगामे के कारण एक ही दिन में तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। मानसून सत्र के 13 दिन बीत जाने के बाद ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने विपक्षी नेताओं के भाषण की क्लिप को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को विपक्ष की बात सुनने की चुनौती दी है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि मिस्टर मोदी, आएं और हमारी बात सुनें। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, राजद सहित कई विपक्षी दलों को टैग किया गया है। साथ ही इस वीडियो में विपक्षी दलों के सांसदों के भाषण को भी शामिल किया गया है।
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते संसद का मानसून सत्र अबतक काफी हंगामेदार रहा है। विपक्षी सांसद पेगासस जासूसी के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। साथ ही विपक्षी सांसद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर भी अड़े हुए हैं। इसको लेकर विपक्ष के दोनों सदनों में रोज हंगामा हो रहा है। हालांकि सरकार इन हंगामे के बीच भी बिल पास करा रही है।
“Mr Modi,
Come listen to us.” #Parliament @INCIndia@AITCofficial@samajwadiparty@ShivSena @trspartyonline @arivalayam @cpimspeak @RJDforIndia@NCPspeaks @AamAadmiPartyThree minute VIDEO pic.twitter.com/rAnFetlDLH
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) August 8, 2021
संसद के मानसून सत्र के पहले 13 दिनों में लोकसभा और राज्यसभा में 25 बिल पारित हो चुके हैं। इनमें से कई बिल बिना बहस के ही पास हो गए। विपक्षी सांसदों ने बिना बहस के बिल पास करने का भी विरोध किया। तेजी से बिल पास करने को लेकर तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीते दिनों में मोदी-शाह ने काफी तेजी दिखाई और हर बिल पर सात मिनट का औसत समय लगाते हुए करीब 12 विधेयक पारित कर दिए। कानून बना रहे हैं या पापड़ी-चाट! डेरेक ओ ब्रायन के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी अपनी नाराजगी जताई थी।
वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मानसून सत्र को बढ़ाने की मांग की है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मनोज झा ने कहा है कि सरकार संसद में पेगासस के मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है और इसमें प्रधानमंत्री मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए। बर्बाद हुए समय के बदले मानसून सत्र को बढ़ाया जाना चाहिए।

