Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पार्टी टीएमसी (TMC) के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी क वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली की और यहीं अपने सभी 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करके इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) को भी झटका दे दिया। ममता ने इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल के बाद पार्टी यूपी में भी चुनाव की तैयारी कर रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आई हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा के अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है।

इस दौरान ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करती हूं, लेकिन कुछ जजों ने भाजपा एजेंट के तौर पर काम किया।। इससे पहले तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा को कहना चाहता हूं, ‘जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन’

कांग्रेस को लगा झटका

गौरतलब है कि ममता विपक्ष के I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल हैं, लेकिन वे राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं। हालांकि पहले चर्चाएं थीं कि पार्टी कांग्रेस को टीएमसी 5 से ज्यादा सीटें दे सकती है लेकिन अब सारे कयास हवा हो गए हैं।

TMC पर बरसे शुभेंदु

ममता की रैली और प्रत्याशियों की उ्मीदवारी को लेकरनविपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC की ये फेयरवेल रैली है। लोकसभा चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा। TMC नेता गुंडे और भ्रष्ट हैं। उनका डाउनफॉल शुरू हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि भाजपा संदेशखाली में रैली करने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पश्चिम बंगाल में ज्यादा एक्टिव हो गई है। पिछले दस दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दौरे हो चुके हैं और पीएम मोदी ने संदेशखाली विवाद में पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात की थी।