उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जींस को लेकर दिया गया बयान विवादों में है। उन्होंने कहा था कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है। उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष उनपर लगातार निशाना साध रहा रहा है। इसी बीच रामदेव बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फटी जीन्स को संस्कारी बता रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने रामदेव बाबा का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाबा पतांजली द्वारा बेची जा रही फटी जीन्स को संस्कारी बता रहे हैं। उमाशंकर सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा “कम फटी और ज़्यादा फटी जींस का फ़र्क़!” यह वीडियो 2018 का है, जब बाबा रामदेव ने दिल्ली में पतंजलि परिधान नाम से कपड़े के पहले स्टोर का उद्घाटन किया था। इस दौरान जींस के बारे में बात करते हुए बाबा कहते हैं कि हमारे पास फटी हुई जीन्स भी है।

पत्रकार से बता कहते हैं कि सैकड़ों ऑप्शन हैं। सिली हुई तो है ही, फटी हुई जींस भी हमने रखी है। लेकिन हमने जींस को उतना ही फाड़ा है जिसमें भारतीयता बरकरार रहे। बाबा ने कहा कि ज्यादा तोड़फोड़ में भारतीयता का ही नुकसान है। इसपर महिला पत्रकार ने कहा “रामदेव जी इस जींस का क्या नाम है।” इसपर बाबा कहते हैं “ये संस्कारी जींस है।” और ज़ोर ज़ोर से हसने लगते है।

बता दें मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं ।

उन्होंने इस संबंध में एक घटना का भी उल्लेख किया और बताया कि एक बार जब वह हवाई जहाज में बैठे तो उनके साथ एक महिला बैठी थीं जो गम बूट पहने हुई थीं, उनकी जींस घुटनों पर फटी थीं, हाथों में कई कडे थे और उनके साथ दो बच्चे भी थे। रावत ने कहा कि वह महिला एनजीओ चलाती हैं जो समाज के बीच में जाती हैं और स्वयं उनके दो बच्चे हैं लेकिन घुटने फटे हुए हैं तो ऐसे में वह क्या संस्कार देंगीं।

उनके इस बयान पर कांग्रेस ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे महिलाओं से माफी मांगने को कहा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में मुख्यमंत्री रावत के बयान को ‘निर्लज्ज’ बताते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘‘जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ही सोच महिलाओं के परिधानों के संदर्भ में ऐसी हो तो उत्तराखंड में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री तीरथ सिंह रावत जी इस निर्लज्ज बयान के लिए महिलाओं से माफी मांगें।’’