भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी सोमवार को 64 साल के हो गए। इस मौके पर मुकेश अंबानी के लिए उनके भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने पुरानी फोटो को शेयर कर बेहद ही प्यारा मैसेज लिखा।
टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनिल और मुकेश अंबानी के साथ वाली फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि एक प्यारे बेटे, भाई, अच्छे पिता और दादा जन्मदिन की शुभकामनाएं। साथ ही टीना अंबानी ने मुकेश अंबानी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। टीना ने मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर दो फोटो शेयर की। पहली फोटो में मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में टीना अंबानी मुकेश अंबानी के साथ खड़ी नजर आ रहीं है। दूसरी फोटो काफी पुरानी भी है।
बता दें कि पहले मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी के रिश्ते ठीक नहीं थे। लेकिन जब एरिक्सन विवाद में अनिल अंबानी पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था तो मुकेश अंबानी अपने भाई की मदद के लिए आगे आए थे। मुकेश अंबानी ने एरिक्सन विवाद को सुलझाने में 550 करोड़ रुपए की मदद की पेशकश की थी। जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद ख़त्म हो गया था। अनिल अंबानी ने अपने भाई का शुक्रिया भी अदा किया था।
मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन में हुआ था। वह अपने माता-पिता के साथ 1958 में मुंबई आ गए थे। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने हाल ही में फोर्ब्स की सूची में भारत के 10 सबसे अमीर अरबपतियों की 84.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
मुकेश और नीता अंबानी की शादी 1984 में हुई थी। मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे- आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी हैं। वहीं अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे हैं- जय अनमोल और जय अंशुल।