महाराष्ट्र के भंडारा और चंद्रपुर जिलों के आसपास इन दिनों बाघों का खौफ छाया हुआ है। नवंबर से जनवरी तक 3 महीनों में एक बाघिन यहां तीन लोगों को शिकार बना चुकी है। शनिवार (25 जनवरी) को भी उसने एक जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला को निशाने पर लिया था। इसी बीच एक और मामला भंडारा से सामने आया है। यहां बाघ ने एक व्यक्ति को पंजों में दबोच लिया, हालांकि इसके बाद भी उसकी जान बच गई।

पंजों में दबे शख्स को छोड़ गया बाघः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भंडारा जिले के गोड़ेखारी गांव में बाघ घुस आया था। खेतों में बाघ की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। इसी दौरान बाघ ने घबराकर भीड़ पर ही हमला बोल दिया। इस दौरान बाघ एक व्यक्ति को दबोचकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो बाघ उस शख्स को वहीं छोड़कर भाग निकला। उसकी जान बच जाने से हर कोई हैरान था।

Hindi News Live Hindi Samachar 26 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दो हफ्तों से ढूंढ रहा वन विभागः गौरतलब है कि तीन लोगों को शिकार बनाने वाली बाघिन को वन विभाग की टीम दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से ढूंढ रही है लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। इस इलाके में इन दिनों इन बाघों का खौफ काफी बढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगों ने यहां चंद्रपुर के बाहरी इलाके में स्थित गांवों के खेतों में बाघों की चहलकदमी नोटिस की थी, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है।

तीन बाघों की तलाश में है वन विभागः इस बाघिन ने 14 नवंबर और 24 दिसंबर को यहां दो लोगों को शिकार बना लिया था। इस महीने उसने एक और महिला को शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम को कुल तीन बाघों की यहां तलाश है। पिछले दिनों इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।