एक समय था जब वीडियो बनाना और फिर उसे बेहतरीन तरीके से संपादित करना बहुत मुश्कित काम माने जाते थे लेकिन कृत्रिम बौद्धिमत्ता (एआइ) पर आधारित कई ऐसे मोबाइल और आनलाइन ऐप बाजार में आ गए हैं जो आप बहुत आसानी से किसी वीडियो को न सिर्फ संपादित कर सकते हो बल्कि उसमें ऐसे इफेक्ट भी डाल सकते हैं जिसके बारे में बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं होगा। इसके साथ ही आप अपना बहुमूल्य समय भी इनका इस्तेमाल करके बचा सकते हो। आज हम ऐसे ही तीन ऐप के बारे में बात करेंगे।
‘वाइजकट’ : यह एक आनलाइन स्वचालित वीडियो संपादन साफ्टवेयर है जो एआइ और आवाज के आधार पर आपके लिए वीडियो संपादित करता है। यह ऐप खुद ही पार्श्व संगीत तैयार कर देगा, वीडियो की रूकावटों को खत्म कर देगा और इतना ही नहीं वीडियो के लिए उप शीर्षक भी बना देगा। इसके माध्यम से आप बड़ी वीडियो को छोटी-छोटी वीडियो में बदल सकते हैं। यह ऐप एआइ का उपयोग कर बिजली की गति से आकर्षक वीडियो बनाता है।
एडोब पाडकास्ट : यह आनलाइन ऐप है जो आपकी वीडियो की आवाज बेहतर बनाने का काम करता है। इसके जरिए आप न केवल अपनी वीडियो के लिए आवाज रिकार्ड कर सकते हैं बल्कि पहले से रिकार्ड आवाज की गुणवत्ता को बेहतर कर सकते हैं। आवाज में अगर किसी प्रकार का शोर है तो उसे भी इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से निकाल सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह आपकी कहानी के मुताबिक आवाज का संपादन करता है।
रनवे : आधारभूत वीडियो संपादन से लेकर उन्नत ‘पोस्ट-प्रोसेसिंग’ तक, रनवे आपके ब्राउजर में आपका अपना वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो होने जैसा है। दोषरहित विजुअल इफेक्ट, वीडियो फार्मेटिंग, रंग सुधार और बहुत कुछ के लिए रनवे आनलाइन ऐप को आजमाया जा सकता है। रनवे के शानदार टूल्स पेशेवर दिखने वाले वीडियो बनाने के लिए, इसे पहले से कहीं अधिक तेज, आसान और अधिक किफायती बनाते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप वीडियो इफेक्ट, आवाज संपादन, गति ट्रैकिंग और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। रनवे के वीडियो संपादन उपकरण आपकी संपादन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के साथ आश्चर्यजनक परिणाम हासिल करना आसान बनाते हैं।
प्रस्तुति : सुशील राघव