दिल्ली में सोमवार को कोरोना की चपेट में आए तीन मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, तीनों मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं। राजधानी में कोरोना के नए 484 मामले सामने आए और संक्रमण दर 26.58 फीसद दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से पीड़ित तीन लोगों की मौत के साथ ही इसके चपेट में आए कुल मरने वालों की संख्या 26,543 हो गई है। हालांकि, बुलेटिन में साफ किया गया है कि इसमें एक भी मामले में कोरोना मृत्यु का प्राथमिक कारण नहीं था। मरीजों की दूसरी बीमारियों के इलाज के दौरान की गई कोरोना की जांच में अचानक इसकी पुष्टि हुई।
बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना विषाणु के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,15,121 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1821 नमूनों की जांच की गई।अभी भी कुल 1,715 लोग संक्रमण के कारण घरों में एकांतवास में रह रहे हैं जबकि 151 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 139 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है बाकी की कोरोना रपट आनी है। इनमें से 59 लोगों को आइसीयू की जरूरत पड़ी है जबकि आइसीयू में भर्ती कुल मरीजों में 39 मरीजों को आक्सीजन की जरूरत भी पड़ी है। जबकि 10 मरीजों का वेंटिलेटर के सहारे इलाज किया जा रहा है।
दिल्ली में रविवार को 21.15 फीसद की संक्रमण दर के साथ कोरोना के 699 नए मामले सामने आए थे।शनिवार को 23.05 फीसद की संक्रमण दर के साथ कोरोना के 535 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में शुक्रवार को 733 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 19.93 फीसद संक्रमण दर के साथ पिछले सात महीने से अधिक समय का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था।
बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 3,305 नमूनों की जांच की गई। अभी भी कुल 1634 लोग संक्रमण के कारण घरों में एकांतवास में रह रहे हैं जबकि 136 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 126 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है बाकी की कोरोना रपट आनी है। इनमें से 53 लोगों को आइसीयू की जरूरत पड़ी है जबकि आइसीयू में भर्ती कुल मरीजों में 33 मरीजों को आक्सीजन की जरूरत भी पड़ी है।जबकि आठ मरीजों को वेंटिलेटर के सहारे इलाज दिया जा रहा है।
