Three Dead In Asansol: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक शुभेंदु जब प्रोग्राम में पहुंचे तो उसके बाद वहां मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया था।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मची। इसका कारण कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ होना था। कार्यक्रम दक्षिणी बर्धमान के आसनसोल में बुधवार शाम आयोजित किया गया था। बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी इसके आयोजक थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोग्राम में पहले से ही भीड़ ज्यादा थी। शुभेंदु के पहुंचने के बाद ही कंबल बांटे जाने वाले थे। वो वहां पहुंचे तो लोग उमड़ पड़े। इस दौरान धक्का मुक्की होने के बाद भगदड़ मची और इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। मामले का पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। पुलिस का कहना है कि घटना में पांच लोग जख्मी भी हुए हैं। उन सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
PTI की एक खबर के मुताबिक कार्यक्रम के आयोजन से पहले प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। आसनसोल कमिश्नरेट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भगदड़ बेकाबू हुई तो शुभेंदु वहां से निकल गए। लोग कंबलों के लिए एक दूसरे पर चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की विवेचना की जा रही है।
उधर एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभेंदु ने लोगों के सामने भाषण भी दिया था। उसके बाद लोगों को उनके हाथों से कंबल दिलाए जाने वाले थे। लोग ज्यादा थे तो बेकाबू हो गए। वहां उन्हें काबू करने के इंतजाम नहीं थे। लिहाजा हालात बिगड़ गए। मारी गई तीनों महिलाओं को जख्मी हालत में अस्पताल तक पहुंचाने की कोशिश भी हुई। लेकिन जब वो वहां पहुचीं तो सांसें रुक चुकी थीं।