दिल्ली वाले आज भी 3500 से अधिक सक्रिय सील क्षेत्र में कैद हैं। जहां एक तरफ बेफ्रिक होकर दिल्ली वाले दौड़ रहे हैं। वहीं इन क्षेत्रों में कोरोना के सक्रिय मामले होने की वजह से आज भी तय नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ रहा है। इस समय सक्रिय सील क्षेत्रों की संख्या 3509 हैं। सरकारी एजंसियों के पास नए मामले सामने आने के बाद नए क्षेत्रों को सील करना पड़ रहा है।
दिल्ली में अब तक 14936 सील क्षेत्र बनाए जा चुके हैं। 22 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक इन सील क्षेत्रों में से 9103 सील क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त होने के बाद खोला जा चुका है, जबकि 2324 ऐसे सील क्षेत्र हैं जिन्हें सरकारी एजंसियां खोलना चाहें तो उन्हें तत्काल खोला जा सकता है।
इन क्षेत्रों को खुलने के लिए अधिकारियों की मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसलिए केवल 3509 क्षेत्र ही सरकारी एजंसियों की सक्रिय सील क्षेत्र की श्रेणी में शामिल हैं।
सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में सबसे कम सील क्षेत्र
दिल्ली में सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में पूर्वी दिल्ली के इलाके हैं। इस इलाके के शाहदरा जिले को सील क्षेत्रों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो यहां सबसे कम सील क्षेत्र हैं।
वहीं, दिल्ली का सबसे पॉश इलाके नई दिल्ली में सील क्षेत्रों की संख्या शाहदरा के आसपास ही है। दिल्ली में केवल चार ही जिले ऐसे हैं जहां पर सबसे कम सक्रिय सील क्षेत्र हैं। इन जिलों में नई दिल्ली, शाहदरा, पूर्व व उत्तर पूर्व शामिल है।
24 घंटे में 871 नए मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से 18 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण की दर बुधवार को 0.99 फीसद रही जबकि मृत्युदर 2.74 फीसद रही। बुधवार को 87861 कोरोना जांच की गई थी।
24 घंटे में 1585 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। इस समय दिल्ली में 8003 सक्रिय मामले हैं और 4155 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। 24 घंटे में 45816 आरटीपीसीआर व 42045 एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक इस बीमारी से 619618 मरीजों को संक्रमण हो चुका है और इन मरीजों से 601268 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 10347 मरीजों की जान इस बीमारी से गई है।